सरस्वती शिशु मन्दिर खोर में पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
खोर/दिलीप पाटीदार@मालवा आजतक
सरस्वती शिशु मन्दिर अनुशासन और संस्कारों के साथ शिक्षण करवाकर भैया, बहिनों को पूर्ण शिक्षा देने का काम करता है शिशु मन्दिर में भैया, बहिनों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर उन्हें समाज को नई दिशा देने के लिये तैयार किया जाता है शिशु मन्दिर में समय समय पर रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन कर भैया, बहिनों का सर्वागींण विकास किया जाता है गतिविधियों में सफलता और असफलता होना तय है क्योंकि दो खिलाड़ी किसी खेल को खेलते है तो हार या जीत होना तय है जो जीतता है वह बधाई का पात्र है और जिसे असफलता मिली उसे लक्ष्य को तय कर प्रयास करना चाहिए जिससे सफलता शतप्रतिशत मिलती है उक्त विचार विद्या भारती द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर खोर में वार्षिक गतिविधियों के पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्यवक्ता जावद तहसील पूर्णकालिक विष्णु पाटीदार ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती, ॐ, भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स.शि.म. चड़ोल प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार जावी, खोर संकुल प्रमुख सुनील पुरोहित मंचासीन थे। कार्यक्रम में वर्ष 2018-19 में वार्षिक परीक्षा में कक्षा शिशु से अष्टम तक प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया, बहिनों को सम्मानित किया एवं वर्ष भर विद्यालय स्तर पर आयोजित रचनात्मक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया, बहिनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और शेष सहभागिता करने वाले भैया, बहिनों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय आचार्य परिवार के साथ सभी भैया, बहिन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयुक्त प्रभावी संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील पुरोहित और आचार्य देवेंद्र जादव ने किया अंत में आभार सुनील पुरोहित ने माना कार्यक्रम में समापन भैया, बहिनों के स्वल्पाहार के बाद हुआ।