सामाजिक संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन द्वारा
नीमच @ मालवा आजतक
चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने देवी अहिल्या विद्या मंदिर ग्राम लसूडिया (मनासा)में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत बालिका शिक्षा,कन्या भ्रूण हत्या,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,जैसे विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की,इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर स्लोगन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया एवं अपनी प्रतिभा को उकेरा,इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रामनारायण धनगर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की आजकल बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे वो राजनीती,खेल,साइंस,सिविल सर्विस,वकालत इत्यादि सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं ऐसे में समाज को बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनकी शिक्षा के प्रति ध्यान देना अनिवार्य है,कन्या भ्रूण हत्या भी भारत में ऐसी समस्या है जिसके कारण लड़कियों के अनुपात में कमी आई है संस्था उपाध्यक्ष शिविका गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटी है सबसे कीमती उपहार मत करो इनके साथ सौतेला व्यवहार,कर लो सब लोग विचार,शिक्षा है बेटी का मुख्य अधिकार,साथ ही बालिका सुरक्षा के उपाय बताएं,संस्था द्वारा बालिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया!
पुरस्कृत बालिकाओं में चेतना धनगर, हिना गुज्जर,बिंदिया खींची,और रक्षा धनगर को स्लोगन प्रतियोगिता में अव्वल आने पर शिल्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और संस्था द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई उक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी,उपाध्यक्ष सुश्री शिविका गर्ग,सपना धनगर सुमित्रा पाटीदार,आशा धनगर,ललिता धनगर,राहुल सोनी, नवनीत,योगिता,मंजू शर्मा,और विद्यालय परिवार से प्राचार्य रामनारायण धनगर,कुलदीप सिंह चंद्रावत,श्वेता धनगर,श्रीमती सावित्री शर्मा,वर्षा,विकास धनगर आदि उपस्थित थे