नई दिल्ली@मालवा आजतक
इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा मोड़ आने के संकेत मिलने लगे हैं। एक ओर जहां सिंधिया अपनी पार्टी की कोशिशों पर नरम होते नहीं दिख रहे हैं, वहीं दिल्ली में बीजेपी से उनकी नजदीकियां कांग्रेस की चिंताएं बढ़ा सकती हैं।
तमाम अटकलों के बीच अब खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रात 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहने वाले हैं।
सूत्रों ने यह जानकारी भी दी थी कि सिंधिया को मनाने के लिए कांग्रेस कभी भी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर सकती है। हालांकि, अब सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष बनने इनकार कर दिया है।
आपको याद दिला दें कि मध्य प्रदेश की राजनीति में यह राजनीतिक ड्रामा उस वक्त शुरू हुआ था, जब कांग्रेस, बीएसपी और एसपी के कुल नौ विधायक अचानक से गायब हो गए थे। इनमें से पांच विधायकों को अगले ही दिन रात में भोपाल लाया गया, जबकि निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह और रघुराज कंसाना भी वापस लौट आए लेकिन एक कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस यदियुरप्पा के बेटे को कांग्रेस के इन विधायकों का जिम्मा सौंपा गया है। इनकी सुरक्षा में करीब 400 जवान भी लगाए गए हैं।