नीमच के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन क्रिएटिव माइंड्स स्कूल द्वारा स्काॅलरशिप टेस्ट
नीमच@मालवाआजतक
क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल मेधावी विद्यार्थियों के लिए 7.5 लाख रूपये की स्काॅलरशिप का अवसर लेकर आए हैं। रजिस्ट्रेशन निःशुल्क रहेगा । नीमच के इतिहास में पहली बार इस तरह के स्काॅलरशिप टेस्ट आयोजन क्रिएटिव माइंड्स स्कूल द्वारा होने जा रहा है। 15 मार्च रविवार को होने वाले इस टेस्ट में कोई भी विद्यार्थी शामिल हो सकेगा। अच्छी रैंक लाने पर प्रत्येक विद्यार्थी के पास क्रिएटिव माइंड्स स्कूल फीस में 100 फीसदी स्काॅलरशिप जीतने का अवसर रहेगा। गौरतलब है कि क्रिएटिव माइंड्स स्कूल का नया परिसर एक लाख स्क्वायर फिट की विशाल भूमि पर आकार ले चुका है। जिसमें क्लास 1 से 9 तक प्रवेश जारी है।
शहर के सभी मेधावी विद्यार्थियों के लिए क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल निःशुल्क स्काॅलरशिप जीतने का अवसर देनेे जा रहे हैं। स्काॅलरशिप टेस्ट कक्षा 1 से 9 में प्रवेश लेेने वाले विद्यार्थियों के लिए रहेगा। 15 मार्च रविवार को स्काॅलरशिप टेस्ट गोपी धानी के पास नीमच-मनासा रोड़ पर माहेश्वरी वेयर हाऊस के पीछे स्थित स्कूल के नए कैंपस में होगा। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए सुबह 9 से 10 :30 बजे का समय निर्धारित है। इसी तरह कक्षा 6 से 9 के लिए सुबह 11 :30 से दोपहर 1 बजे तक का रहेगा । रजिस्ट्रेशन के लिए क्रिएटिव माइंड्स स्कूल के सिटी आॅफिस हेमू कालानी चैराहा, अमृत कुंभ प्रेस के सामने नीमच में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच 8770349336/07423-222263 पर संपर्क करना होगा।
स्कूल डायरेक्टर विकास मदनानी ने बताया फस्र्ट रैंक 100 फीसदी स्कोर के साथ 100 फीसदी स्काॅलरशिप एक छात्र प्रत्येक कक्षा के मान से स्काॅलरशिप मिलेगी। इसी तरह सेकंड रैंक में 97 फीसदी स्कोर के साथ 50 फीसदी स्काॅलरशिप मिलेगी। तीसरी रैंक में 95 फीसदी स्कोर के साथ 25 फीसदी स्काॅलरशिप, चैथी रैंक 92 फीसदी स्कोर के साथ 15 फीसदी स्काॅलरशिप और पांचवी से 20 वीं रैंक 90 फीसदी स्कोर के साथ 10 फीसदी स्काॅलरशिप मिलेगी।
टेस्ट का मकसद “शि़क्षा का उत्तम माहौल तैयार करना”
क्रिएटिव माइंड्स ग्लोबल स्कूल का उद्देश्य अपने स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षा का उत्तम माहौल तैयार करना है। इसलिए इस स्काॅलरशिप टेस्ट के जरिए फीस में छूट के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।