25 हजार किलो वाट का करंट दौड रहा है रेल्वे के तारों में.


आमजन सावधानी बरते
नीमच/इक़बाल हुसैन@मालवा आजतक
रतलाम से होकर  नीमच तक इलेक्ट्रिक  लाइन  का कार्य पूर्ण हो चुका है. नीमच से चित्तोड के मध्य भी विद्युतीकरण का कार्य पूर्णतः की ओर है. रतलाम –नीमच के बीच ट्रायल   हो चुका है. 1 मार्च से इलेक्टिक पावर रतलाम  से नीमच तक यात्री  गाडी को होकर  आने का था किसी कारणवंश प्रारंभ नहीं हो पाया.



अब ये कभी भी प्रारंभ हो सकता है. नीमच आर.पी.एफ थाना प्रभारी संजय मालसरिया ने जानकारी में बताया कि इलेक्टिक  लाइन  के तारों में 25 हजार किलोवाट का करंट दौड रहा घरेलु  के सामान्य करंट से हजारों गुना ज्यादा है रेल्वे के तारों में ये विद्युत प्रवाह शुरू हो चुका है. अब चौबीसी घंटे तारों में शक्तिशालि बिजली  करंट दौड रहा है. ये किसी को भी तीन चार फिट दूर से ही खींच लेता  है ओर कोयला  बना देता है.



इस क्षेत्र  के ग्रामीण व आमजन इससे वाकिफ नहीं है अतः रेल  पटरी से दूर रहे .  रेल्वे फाटकों पर से लोहे  या उंचाई वाली  वस्तु लेकर  ना जाए. तारों से दूरी बनाए रखे. हादसों से बचने के लिए  सावधानी बरते. खास तौर पर सेल्फी लेने वाले , टीकटॉक विडियो बनाने वाले  आर.पी.एफ थाना प्रभारी संजय मालसरिया ने सभी जनता से जागरूक होकर सावधानी बरतने की अपील की है.