नीमच@मालवाआजतक
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा मनाए जा रहे 24वें रंग-रंगीले फाग महोत्सव में कल 8 मार्च को शहर के दशहरा मैदान में विराट भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें खाटू नरेश बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार किया जाएगा और हरियाणा के कलाकारों द्वारा तिरूपति बालाजी की तर्ज पर दरबार सजाया जाएगा।
इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग का नैवेद्य लगाया जाएगा और अखंड ज्योत का आयोजन भी होगा। भजन संध्या में श्याम जगत के प्रसिद्ध भजन गायक रूपम शुभम कोलकाता, परविंद पलक हरियाणा, आदित्य मोदी देवली मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे, जिन्हें संगत नरेश म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा दी जाएगी।
Attachments area