21 DAYS LOCKDOWN:नीमच में लॉक डाउन जारी 

लोगों ने की खरीददारी, पूरे शहर में खामोशी एवं सन्नाटा।



नीमच@इक़बाल हुसैन/ मालवा आजतक


कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन जारी है नीमच शहर में भी जनता कर्फ्यू लॉक डाउन का आज दूसरा दिन शांति पूर्वक बीता आज सुबह भी कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी गई इस दौरान आम जनता खरीदारी के लिए उमड़ी आवश्यक वस्तु की खरीदी बिक्री हुई दूध सब्जी राशन की दुकानें खुली दुकानों के सामने अब गोल घेरा बनाकर सभी ग्राहकों को अलग-अलग दूर दूर खड़ा किया गया धीरे धीरे जनता में जागरूकता आ रही है इसके बाद बाजार में पुनः सन्नाटा हो गया इमरजेंसी सेवाएं मेडिकल अस्पताल चालू है शहर में प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगा है इनके साथ नगर सुरक्षा समिति सदस्य भी लगातार सेवाएं दे रहे हैं ।



कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण घरों के बाहर आने जाने से फैलता है अतः सावधानी आवश्यक है बचाव ही उपाय है बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं बार-बार बाजारों में घूम रहे हैं जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने पर मजबूर कर रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा फालतू वाहन लेकर घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही है उनके वाहनों की हवा निकाली जा रही है गली मोहल्लों में लोग झुंड बनाकर बैठने से बाज नहीं आ रहे हैं स्वयं को एवं शहर को खतरे में डाल रहे हैं अतः ऐसे लोगों से विनम्र अपील है कि अपने अपने घरों में ही रहे एवं प्रशासन का सहयोग करें खासतौर पर नवयुवक उधम मचा रहे हैं उन पर शक्ति आवश्यक है



कुल मिलाकर इस समय देश एक विकट घोर  से गुजर रहा है इस विषम परिस्थितियों में हमारा सावधान रहना आवश्यक है हमें स्वयं को जागरूकता दिखानी होगी इस आपात स्थिति में हम सबको सचेत रहना होगा क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है अतः हमें 21 दिन तक सिर्फ घरों में ही रहना होगा अपने घर के लिए अपने मोहल्ले के लिए अपने शहर के लिए एवं पूरे देश की खातिर हमें जनता कर्फ्यू लाक डाउन का पालन करना हमारा परम कर्तव्य और फर्ज है हमें जिला प्रशासन का सरकार का सहयोग करना चाहिए