100 कलाकारों की सूची में शामिल होकर मीनाक्षी यादव ने बढाया गौरव


नीमच@मालवा आजतक
स्वच्छता का संदेश जन-जन पहुुचाने के लिए इंदौर में 1 मार्च  को  गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड   में शामिल होने के लिए दुनिया की स बसे बड़ी पेटिंग जो इंटरनेशनल कलाकार साहिल लहरी के मार्गदर्शन में देश भर के 100 कलाकारों ने 10हजार स्क्वायर फीट मार्डन इंस्टीट्यूट मैदान में कलाकृृति बनाकर अनोखा रिकार्ड बनाया। कलाकृति बनाने के लिए 6हजार वेस्ट  जींस का इस्तेमाल किया गया था। इसआयोजन में नीमच शहर की पेटिंग आर्टिस्ट मीनाक्षी यादव ने भी शामिल होकर अपनी सहभागिता दिखाई और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



उल्लेखनीय है मीनाक्षी यादव शहर में महाकाल एकेडमी का संचालन कर रही है । कला के क्षेत्र में  पूर्व में भी जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता में  पुरस्कार जीत चुकी है । पेटिंग में  वह राष्ट्रीय स्वर्ण पदक सेे सम्मानित हो चुकी है। इसके अलावा शहर के  स्वच्छता और सौंदर्यीकरण  के लिए नीमच एवं मंदसौर रेलवे स्टेशन पर आकर्षक पेटिंग बना कर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है।



1 मार्च को इंदौर के अलवासा स्थित मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के कैंपस में प्रख्यात चित्रकार साहिल लहरी समेत 100 कलाकारों की टीम ने लगभग 600 पुराने जींस कपड़े का उपयोग कर इंदौर के प्रसिद्ध रजवाडे़ का 10 हजार वर्ग फीट में कलाकृृति बनाई। यह विश्व रिकॉर्ड एक मार्च की शाम को बना, जिसे दिल्ली से आई यूके की टीम की मौजूदगी में वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड (डब्ल्यूबीआर) में दर्ज किया गया। इस आयोजन में देश भर से 100 कलाकारों चुुना गया था जिसमें नीमच जिले से मीनाक्षी यादव ने इस आयोजन में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उल्लेखनीय है इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के अंतर्गत कचरे को रीसाइकिल, रीयूज और रीफ्यूज यानी ट्रिपल आर के तहत पुराने-फटे जींस का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इंदौर के राजवाड़े की सबसे बड़ी कलाकृति बनाई गई।


उन्होंने बताया कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का मुख्य उद्देश्य ‘स्वच्छ इंदौर’ को बढ़ावा देना तथा इसके लिए प्रोत्साहित करना है। यह रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड टीम से लंदन (यू.के) की टीम के आशीष, डॉ. प्रदीप, डॉ. सुप्रिया, विक्रम त्रिवेदी और मयंक गुप्ता की मौजूदगी में बना, जिन्होंने टीम को रिकार्ड प्रमाण पत्र दिया। मॉडर्न ग्रुप की मीडिया हेड अर्पिता पटेल और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के प्रेसिडेंट अरुण खरिया, चेयरमैन अनिल खरिया, वाइस चेयरमैन शांतनु खरिया भी मौजूद थे।