तुर्की सेना पर सीरियाई सेना का हमला
सीरिया के सरकारी बलों ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में भारी गोलाबारी की जिसमें तुर्की के कम से कम चार सैनिक मारे गए और नौ लोग घायल हो गए... युद्ध पर नजर रखने वाले सीरिया के एक संगठन 'सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि गोलेबारी में सीरिया के छह सैनिक भी मारे गए... देश के विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम क्षेत्र इदलिब प्रांत में तुर्की की सेना के बड़े काफिले ने प्रवेश किया था जिसके कुछ घंटों बाद ये संघर्ष शुरू
दुनियां तक के सौजन्य से