थडोली/दिलीप पाटीदार/ मालवा आजतक
जिला मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम थडोली के श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में गत रात्रि में ग्रामवासियों के सहयोग से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ा।
उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए ग्राम के युवा लोकेश कारपेंटर (शिक्षक) ने बताया कि संध्या आरती के पश्चात प्रतिदिन की दिनचर्या अनुसार ग्रामीणजन और मन्दिर प्रबंधक समिति के सदस्य मन्दिर पर सामूहिक चर्चा के लिये एकत्रित होते है। लगभग 8 बजे के आसपास मन्दिर के पास घास में हलचल होने का अंदेशा हुआ तो टॉर्च से देखा तो मगरमच्छ दिखाया दिया। हम लोगों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।
टीम के आने के बाद सभी उपस्थित ग्रामवासियों के सहयोग से वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकडा और सहयोग करने वाले ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया।
मगरमच्छ को पकड़ने के अभियान में वन विभाग के डिप्टी रेंजर श्यामलाल शर्मा, रेस्क्यू दल के रमेश प्रजापति, वाहन चालक राजेन्द्रसिंह, सहयोगी बालमुकन्द के साथ ग्राम थडोली के जागरूक ग्रामीणजन विनोद राठौर (पटवारी), लोकेश कारपेंटर (शिक्षक), अनिल राठौर (शिक्षक), मुकन राठौर, दयाराम चौहान, प्रदीप कारपेंटर (शिक्षक), दीपक पंडित (ग्राम पुजारी), विक्रम राठौर, कन्हैयालाल चौहान, अजय चौहान, चांदमल बारिवार, कुशल चौहान, रमाकांत चौहान, जसवंत (होटल वाले), मनोहर राठौर (शिक्षक) सभी के सहयोग से 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में वन विभाग का सफल हुआ।