गरनाई /मालवा आजतक
वर्षो की मेहनत व परिश्रम पर अगर आंच आए तिनका-तिनका जोड़कर बनाया गया आशियाना अगर कोई उजाड़ने की कोशिश करे तो ये बर्दाश्त नहीं होगा ऐसा ही वाकया मंदसौर जिले की शासकीय माध्यमिक विद्यालय गरनोई में देखने को मिला यहां की प्रधानाध्यापक एवं आदर्श शिक्षिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने बड़ी ही मेहनत परिश्रम लगन एवं ईमानदारी से मेहनत करते हुए अपने खुद के पैसों से ढाई लाख रुपए लगाकर इस स्कूल की कायाकल्प बदल दी परंतु कुछ समय से देखने में आया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा उनके आशियाने को बिगाड़ने की कोशिश की गई जो कि एक निंदनीय अपराध है जिससे उनकी भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची उन्होंने इस स्कूल को देश ही नहीं विदेशों में भी गौरवान्वित कर दिया परंतु लोगों को यह रास नहीं आया बार-बार उनकी मेहनत पर पानी फेरने का प्रयास किया गया परंतु एक साहसी एवं निर्भिक शिक्षिका ने हार नहीं मानते हुए लगातार मुसीबतों का सामना किया परंतु रात के समय में उन शरारती तत्वों का ध्यान रखने के लिए शिक्षिका ने शाला में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया और स्वयं के व्यय ₹40000 खर्च कर शाला में यह कैमरे लगवाए गए हैं अब उन शरारती तत्वों को बहुत जल्द कैमरे के माध्यम से सबक सिखाया जाएगा एवं सच्चाई लोगों को बताई जाएगी शिक्षिका ने आज तक जो भी किया इस स्कूल के लिए किया इस गांव के बच्चों के लिए किया परंतु लोगों को शर्म नहीं आई एक महिला की मेहनत पर इस प्रकार से पानी फेरने में