नीमच@मालवा आजतक
शनिवार 29 फरवरी 2020 संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच का साप्ताहिक श्रमदान अभियान रविवार दिनांक 1 मार्च 2020 को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक 2 घंटे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच कैंट के परिसर में स्थित मूक बधिर, मंद बुद्धि बालक (C W S N )छात्रावास परिसर में संकल्प संस्था द्वारा तैयार की गई संकल्प वाटिका में चलाया जावेगा। संस्था के वरिष्ठ श्रमदानी गिरधारी लाल पंवार ने बताया कि संस्था द्वारा 3 वर्ष पूर्व लगाए गए छायादार फलदार फूलदार सभी पौधे पेड़ बन चुके हैं जिनकी क्यारियां तैयार की जा कर सभी पौधों को पानी पिलाया जा कर पौधों पर पक्षियों के दाना पानी हेतु सकोरे लगाए जाएंगे । संकल्प संस्था के सभी श्रमदानियों से आयोजित साप्ताहिक श्रमदान अभियान में सहभागिता निभाने का संस्था अध्यक्ष द्वारा अनुरोध किया गया है