पूर्व पार्षद पोरवाल की पहल पर नपा ने चलाया इंदिरा नगर में सफाई अभियान

नीमच/मालवा आजतक



नगर पालिका के पूर्व  सवास्यत सभापति मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद की पहल पर नगर पालिका द्वारा इंदिरा नगर में साफ सफ ाई अभियान एवं नालों की सफाई अभियान युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया है विगत दिनों मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात कर पोरवाल ने इंदिरा नगर में साफ सफाई अभियान पर ध्यान आकर्षित किया इसी के मद्देनजर इंदिरानगर के दरोगा  शिव पाचे के नेतृत्व में इंदिरा नगर में जन सेवक को द्वारा साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाए  है कई दिनों से जाम पड़े नालों को सफाई अभियान कर क्षेत्र की जनता को साफ सफाई अभियान  चलाकर गनदगी से मुक्ति दिलाई जा रही है जिसकी क्षेत्रवासी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे और  पूर्व पारशद पोरवाल ने कहा  की साफ सफाई अभियान तो प्रत्येक माह चलना चाहिए जिससे कि क्षेत्र में गंदगी और मच्छरों का आतंक से क्षेत्र की जनता कोा  बचाया जा सके मुख्य नगरपालिका अधिकारी से पानी की टंकी की सफाई एवं साथ ही खोदी गई सड़क पर डामरीकरण कराने की भी पुरजोर मांग की है