निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर सम्पन्न-575 मरीज लाभांवित


नीमच @मालवा आजतक


मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग नीमच द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनासा जिला नीमच,  जिला आयुष अधिकारी डॉ. निधि गुप्ता के मार्ग निर्देशन में निःशुल्क आयुर्वेद एवं हौम्योपेथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं हौम्योपेथी चिकित्सक द्वारा 575 मरिजों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई।


        इस शिविर में जोडों में दर्द ,श्‍वास, चर्मरोग, स्त्रीरोग, पाईल्स, एवं विभिन्न मौसमी बिमारियों से ग्रसित रोगियों का उपचार किया एवं पंचकर्म थेरेपी द्वारा नाडी स्वेदन यंत्र से वातरोग, जैसे घुटनो का दर्द, कन्धो को दर्द, साईटिका आदि रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया।


      चिकित्सा शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. भरत पाटीदार के मार्गदर्शन मे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस.वास्केल, डॉ. डोगरसिंह बर्मन, डॉ. पंकज पाटीदार, डॉ. संध्या दाहिमा एवं आयुष पेरामेडिकल द्वारा सेवांए दी गई। मुख्य अतिथि खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.निरूपमा झा  एवं मानवधिकार आयोग मित्र श्री कमलाशंकर विश्‍वकर्मा  एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में शिविर सम्‍पन्‍न हुआ।