नीमच सिटी थाने पर शांति समिति की सद्भावना बैठक संपन्न


नीमच सिटी@मालवा आजतक


आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को शाम 6:00 बजे नीमच सिटी थाने पर आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति सदस्यों की सद्भावना बैठक रखी गई जिसमें होली त्यौहार के बारे में चर्चा हुई नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित किया इस अवसर पर सभी धर्म वर्ग के समिति सदस्य उपस्थित थे सभी सदस्य ने सभी तीज त्यौहार शांतिपूर्वक अमन चैन के साथ मनाने का संकल्प लिया।।