नगर की बेटी आरती पालीवाल का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक मे होगा दर्ज

अपने हाथो बनी कलाकृतियों के दम पर पहुंची इस मुकाम तक 


सिंगोली/ मालवा आजतक 


नगर की होनहार बेटी आरती लादुलाल पालीवाल अपनी पढ़ाई के साथ- साथ चित्रकारी का कार्य अपने जुनून के साथ लम्बे समय से करती आ रही है। ओर देश के  अनेक स्थानों पर लगने वाली प्रदर्शनीयो मे अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी कलां का लोहा मनवां  चुकी है। आरती ने हाल ही मे दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी तक कलाकार फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित दिल्ली आर्ट मैराथन 2020 प्रदर्शनी में भाग लेकर देश ही नहीं विदेशों में अपने नाम का डंका बजा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरती ने दिल्ली के प्यारेलाल भवन स्थित आर्टिजन आर्ट गैलरी मे आयोजित तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी मे कलाकार फाउंडेशन के निर्देशन मे होने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लार्जेस्ट नम्बर ऑफ पेन्टिंग एक्जिवेशन मे वर्ड रिकॉर्ड बना अपना नाम दर्ज करा कर अपना तथा अपने नगर का नाम विश्व में रोशन किया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली नगर की पहली आर्टिस्ट बनी। ज्ञात रहे दिल्ली में आयोजित कलां प्रदर्शनी मे देश भर के 350 कलाकारों ने भाग लिया ओर सभी ने अपनी कलाकृतियों ओर चित्रकारी का प्रदर्शन किया । आरती के पिता लादुलाल पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरती ने इंटरनैशनल आर्ट फेस्टिवल बर्मा मे आयोजित प्रदर्शनी मे भी भाग लिया था जहां आरती का बेस्ट आर्टिस्ट के रूप में चयन हुआ इस चयन को लेकर  शीघ्र ही अहमदाबाद में आयोजित होने वाले कला सम्मान समारोह मे आरती का सम्मान किया जावेगा। नगर की होनहार बेटी आरती को परिवार जनो, सहित नगर के नागरिकों  ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कामना की है।