सांसद सुधीर गुप्ता ने बूढ़ा मंडल के ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी, केन्द्र की योजनाओं की जानकारी दी
मंदसौर@मालवा आजतक
शनिवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के बूढ़ा मंडल के ग्राम रणायरा, नापाखेड़ा, जोधा पिपलिया, बिल्लौद, खुटी, खेड़ा, खात्याखेडी, रायसिंग पिपलिया, बड़ा हिंगोरिया सहित आदि ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक चर्चा की और मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास के नए कार्यो के साथ आने वाले समय की कल्याणकारी योजनाओं में बारे में अवगत कराया। इसी के साथ ही बिल्लौद नाहरगढ़ के बीच स्थित पुलिया का निरीक्षण किया और मौके पर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर उचित प्रबंधन कर कार्य को आगे बढ़ाने को निर्देश दिए।
ग्रामीणों से चर्चा के दौरान सांसद गुप्ता ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में चंबल का पानी मिलेगा। मोदी सरकार किसानों की आय को दुगने करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसान सम्मान निधी से किसानों के खातों में 6 हजार रूपये आ रहे है। वहीं आयुष्मान योजना से गरीबों के पांच लाख तक का मुफ्त उपचार हो रहा है। क्षेत्र में लाखो लोगो को प्रधानमंत्री आवास, उच्चवला जैसी योजनाओं का भरपूर लाभ मिला है। दस दौरान सांसद गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
सांसद गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केन्द्र की मनरेगा योजना के रूपयों से गौशाला का निर्माण कर वाह वाही लूटने में लगी हुई है। यहीं नहीं जहां मोदी सरकार गांगाजल पहुंचा रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश में शराब की दुकाने खोल रहीं है। सच तो यह है कि कांग्रेस विकास और अपने वचनों को पूरा करने में नाकाम रही है। इस दौरान साथ में मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंटूसिंह, नीलेश शुक्ला, भाजपा आईटी सेल महेश गुप्ता, शांतिलाल गोवरी, अर्जुन पंडित, सज्जनसिंह, शत्रुग्नसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।