मंदसोर के डॉ हिमांशु को वाराणसी में मिला 10 वां राष्ट्रीय सम्मान
मंदसोर@मालवा आजतक
20 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहर के जिला चिकित्सालय में प्रभारी अस्पताल प्रबंधक के पद पर कार्यरत डॉ हिमांशु यजुर्वेदी को उत्तरप्रदेश के वाराणसी में 10 वां राष्ट्रीय सम्मान मिला ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में साधना फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित ब्लड कमांडो राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम में देश के 23 प्रदेशो एवं नेपाल से तकरीबन 70 रक्तमित्रों को आमंत्रित किया गया था जिसमे डॉ हिमांशु ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर ये सम्मान प्राप्त किया । डॉ यजुर्वेदी को "ब्लड-कमांडो" का सम्मान वहां अतिथि के रूप में उपस्थित विधिक एवं जिला पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा दिया गया ।
ज्ञात रहे कि डॉ हिमांशु अब तक 41 बार रक्तदान कर चुके है साथ ही फेसबुक और व्हाट्सअप पर "ब्लड ऑन कॉल" संस्था के माध्यम से पूरे भारत मे मरीजों को बड़ी सहजता से रक्त उपलब्ध करवाते है । इससे पूर्व यजुर्वेदी को 9 बार राष्ट्रीय और 1 बार अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।
साथ ही डॉ यजुर्वेदी ने अपने क्षेत्र के 48 थेलेसिमिया बीमारी वाले बच्चो को गोद ले रखा है जिनकी हर 15 दिन में ब्लड की व्यवस्था इनके माध्यम से करवाई जाती है, साथ ही इन बच्चों के लिए ब्लड बैंक में ब्लड की आपूर्ति लगातार बनी रहे इस हेतु अनेकों संघठनो की मदद से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी करवाया जाता है ।