भारत माता चौराहे पर चला स्वच्छता अभियान वाहन चालकों को छोटा डस्टबिन रखने की दी समझाइश.  


 नीमच@मालवा आजतक


आओ मिलकर एक संकल्प लें देश को प्लास्टिक से मुक्त करें इस उद्देश्य को लेकर शहर की सामाजिक संस्था स्वच्छता विकास अभियान संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था संयुक्त रूप से पति शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है संस्था के प्रवक्ता राकेश वर्मा ने बताया कि 22 फरवरी शनिवार को भारतमाता चौराहे पर सर्वप्रथम स्वच्छता विकास अभियान के सदस्य सुकुमार आगरा ने भारत माता की प्रतिमा के परिसर पर साफ सफाई की


संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर इस चौराहे से आने जाने वाले वाहन मालिकों को रोककर स्वच्छता विकास अभियान के अध्यक्ष डा हरनारायण गुप्त कोषाध्यक्ष हरीवल्लभ मुछाल कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल गोड रितु नागदा ने वाहन चालकों को छोटा डस्टबिन अपने वाहनों में रखने की सामग्री देकर कहा कि गाड़ी के अंदर कचरा खटाना हो इस कचरे को एक छोटे से डस्टबिन में अपने वाहनों में लगाकर रखें ताकि यह कचरा सड़क पर नहीं फेंका जाए इससे सड़क पर कचरा फैलता है जिससे गंदगी होने से बीमारी फैलने का भय बना रहता है संस्था के सदस्यों ने वाहन चालकों को कुछ डस्टबिन भी दिए गए संस्था के सदस्य रमेश मोरे हरीश उपाध्याय बंटी सोनी सुकुमार आगर किशोर बागड़ी भारतमाता चौराहे के आसपास दुकानदारों काटजू माकैट दुकानदारों को पेमपिलेट वितरण कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी गई अपनी दुकानों के आसपास कचरे का डस्टबिन रखें नगरपालिका की सुबह शाम कचरा गाड़ी आती है गीला कचरा सूखा कचरा कचरा गाड़ी में डालें ताकि हमारा शहर स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर दिखे इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने भारत माता की प्रतिमा के सामने स्वच्छता की शपथ ली


इस अवसर पर नीमच नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी विश्वास शर्मा जगदीश शर्मा नीमा लामा राजकुमार सीना दुलीचंद कनेरिया रंजन स्वामी मोहम्मद नजीर किशोर कुमार कणिक नवीन अग्रवाल आदि सदस्यों ने स्वच्छता विकास अभियान में अपनी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के सचिव रमेश मोरे ने दी