कंजर चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफतार
नीमच /मालवा आजतक
पुलिस अधीक्षक, नीमच मनोज कुमार राय के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा एवं अनु0अधिकारी पुलिस जावद एम एल मोरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री ओ.पी.मिश्रा के नेतृत्व में जावद पुलिस दल को कंजर चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकडने में तथा चोरी गये 1,50,000/-रूपये से अधिक के सोने चांदी के गहने बरामद करने मंे सफलता मिली है।
दिनांक 25/02/2020 को फरियादी नितेश पिता डालचन्द काछी ने रिपोर्ट किया था कि रात्री करीबन 02.00 बजे अज्ञात चार चोरांे द्वारा एक सोने का टड़डा, कान के सोने के टाप्स, चांदी का सेट, पायजेब, नगदी 5000 हजार रूपये चोर लोग ले गये है। पडोसी शम्भूलाल पिता नवलराम कछावा केे मकान में भी घुसकर 10,000 हजार रूप्ये नगदी, मंगल सुत्र 1, चांदी की चुडिया 02 नग , कान का टाप्स चुराकर ले गये हैं।पास ही रहने वाले सत्यनारायण पिता गोपाल मेघवाल के मकान का ताला तोडकर 7000 रूपये नगदी मकान में घुसकर चुराकर ले गये हैं। जिसपर अप क्रमांक 91/20 20 धारा 457/380 भादवि कायम कर तलाश की जा रही थी।
इसके अलावा दिनांक 21-22/01/2020 की मध्यरात्रि को बोहरा विला में चोरी हुई थी जिसपर अपराध क्रमांक 30/20 धारा 457/380 भादवि कायम कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी। दिनांक 26/02/20 को दौराने वाहन चेकिंग दो व्यक्तियों पिंकेश पिता बालकिशन कंजर तथा नरेन्द्र पिता कालू जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी दूधतलई विजयपुर राजस्थान को पकडा गया जिससे पूंछतांछ करते तारापुर में चोरी करना कबूल किया।
जिनके घरों से चुराया गया सामान चांदी का कडा दो नग, चांदी की एक जोड भारी पायजेब, तीन जोडी पायजेब, कान की दो टाप्स सोने की, एक सोने की मंगलसूत्र, चांदी की दो छोटा कडा तथा चांदी की दो अंगूठी और एक बिछोडी तथा कमरलच्छा, एक पायजेब छोटी, दो सोने जैसे नाक का कांटा एक चांदी का बे्रशलेट, दो चांदी के लोंग, एक चांदी का सिक्का, एक सोने का टडडा तथा चोरी का आलाजरब टामी बरामद करने मंे सफलता मिली है। तथा अन्य अपराध में आरोपीगणों से वजही विला में चोरी गये रूपये भी बरामद किया गया है।
तरीका वारदातः-
आरोपिगण चार की संख्या में होकर निकलते है तथा एक गांव को लक्ष्य बनाकर उस गांव मंे रात 02 बजे बाद घर में घुसकर टामी से ताला तोडकर चोरी करते है। यदि कोई घर का व्यक्ति चोरी करते वक्त जाग जाता है तो उसे चाकू दिखाकर डराते है।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्य मंे सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी ओ पी मिश्रा, उनि कमलेश गौड, उनि आर पी मिश्रा, सउनि रामपाल सिंह, आर0 लक्ष्मीनारायण, आर0 सौरभ सिंह, आर0 शैलेन्द्र सिंह, प्रआर पन्नालाल, आर0 चंदन, आर0 सुनील, आर0 सुरेश, आर0 कन्हैया, आर रविन्द्र पाटीदार, आर0 चालक अचित्र सेंगर, सैनिक जयपाल सिंह की रही।